दुर्ग

प्रिज्म ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, का पांच दिनी रोजगार मेला
14-Jul-2025 4:00 PM
प्रिज्म ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स,  का पांच दिनी रोजगार मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 14 जुलाई।  प्रिज्म ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, महकाखुर्द द्वारा 8 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित उड़ान’ रोजगार मेला (ओपन कैंपस प्लेसमेंट कैंप) का भव्य और सफल आयोजन किया गया। यह इस प्रकार का तीसरा वर्ष था, जब संस्था ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया। पांच दिवसीय इस आयोजन में 45 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थाओं ने नियोक्ता के रूप में भाग लिया, जिनमें फार्मा कंपनियाँ, आई.टी. एंड सॉफ्टवेयर कंपनियाँ, शैक्षणिक संस्थान (स्कूल और कॉलेज), ऑटोमोलबाइल, औद्योगिक क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र और बैंकिंग, फाइनेंस एवं इंश्योरेंस क्षेत्र के संस्थान शामिल थे। 

यह फेयर युवाओं और नियोक्ताओं के बीच सीधा संवाद और अवसर प्रदान करने का एक बेहतरीन मंच बनकर उभरा। नियोक्ताओं में एक्सिस बैंक, महिंद्रा आटॉमोबाइल, चौहान ग्रुप, स्टार हेल्थ, अन्नपूर्णा फाइनेंस, एग्रोटेक, मेडटेक, अपोलो फार्मेसी, टाटा मोटर्स, बालाजी हॉस्पिटल, महिमा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, बी एम शाह हॉस्पिटल, डीपीएस राजनांदगांव, केपीएस उतई, भिलाई महिला महाविद्यालय, अपोलो कॉलेज आदि शामिल थे।

इस जॉब फेयर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों से लगभग 3 हजार युवाओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया की शुरुआत एप्टीट्यूड टेस्ट से हुई, जिसके बाद करीब 841 योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत करीब 288 युवाओं का चयन नियोक्ताओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया गया।

संस्था के अध्यक्ष  रूपेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम लगातार तीसरे वर्ष ‘उड़ान’ के नाम से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के दूर-दराज के जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा इस फेयर में शामिल होने के लिए आए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश का युवा रोजगार को लेकर कितना जागरूक और उत्साही है।

इस फेयर से पहले प्रिज्म टीम द्वारा लगभग 40 सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में करियर काउंसलिंग के पश्चात् एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किए गए थे, जिनमें से 841 युवाओं का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। इसके साथ ही लगभग 200 युवाओं ने स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रोजगार मेला में हिस्सा लिया। इस पूर्व तैयारी और व्यापक पहुँच के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा।

 


अन्य पोस्ट