दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन सौर शक्ति हरित ऊर्जा की ओर भारत के बढ़ते कदम विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन 16 जुलाई को 3 बजे से होटल सेंट्रल पार्क, सुपेला, भिलाई में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व, संभावनाओं और इसके द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों पर केंद्रित रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह उपस्थित रहेंगे। चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से सौर शक्ति की दिशा में हो रहे प्रयासों एवं योजनाओं की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद्, उद्यमी एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके लाभ को समझाना एवं स्थानीय स्तर पर इसके क्रियान्वयन को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम आम नागरिकों, व्यापारियों एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।