दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई । ढौर स्कूल के एक कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से हडक़ंप मच गया। पिछले सप्ताह हुई बारिश की वजह से जर्जर कमरे के छत का प्लास्टर उखड़ गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ढौर स्कूल पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य डॉ. दुलारी चंद्राकर विधायक को मांग पत्र सौंपा। विधायक ने आश्वस्त किया है कि स्कूल में संसाधनों की कमी दूर की जाएगी। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के निर्देश पर लेखाधिकारी राजेश ओझा वस्तुस्थिति की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे। प्राचार्य ने उन्हें जर्जर कमरे की स्थिति से अवगत कराया। स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा पालक समिति के सदस्यों को भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि स्कूल के 5 कक्ष अत्यंत जर्जर है। इसमें 2 प्रयोगशाला कक्ष भी शामिल है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढौर के प्राचार्य डॉ. दुलारी चंद्राकर ने विद्यालय के सुचारु संचालन के लिए 10 अतिरिक्त कमरे की मांग की है। इस आशय का मांग पत्र उन्होंने स्थानीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा तथा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा को प्रेषित किया है। पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढौर हाई स्कूल भवन में संचालित है। इस शाला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 229 हैं। शाला में अध्यापन कक्षों की संख्या 11 है, जिसमें से 3 कक्ष अत्यंत जर्जर है। 2 प्रयोगशाला भी जर्जर है। शिक्षकों की कुल संख्या 15 हैं। जिनमें से विज्ञान संकाय में 4 शिक्षक, वाणिज्य में 2, कला में 3, हिन्दी 1, अंग्रेजी 2, विज्ञान सहायक 2 एवं व्यायाम शिक्षक 1 है।