दुर्ग

निगम आयुक्त ने छावनी क्षेत्र में किया पौधारोपण
14-Jul-2025 10:38 PM
निगम आयुक्त ने छावनी क्षेत्र में किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जुलाई।
आयुक्त राजीव कुमार पांडेय एवं मोहल्ले वासियों द्वारा जोन 4 छावनी क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पौधरोपण किया गया। कुर्सीपार छावनी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम भिलाई एवं परमार्थी जीवनोदक संस्था द्वारा संयुक्त प्रयास किया जा रहा है ।
पौधारोपण कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों का विशेष योगदान रहा, बच्चों एवं नौयुवा सभी द्वारा बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया है साथ ही पौधा सुरक्षित रखते हुए बड़ा करने का संकल्प लिए। वृक्षारोपण के दौरान वार्ड पार्षद गिरिजा बंछोर, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, वृक्षमित्र मुकेश पांडेय, भूतपूर्व सैनिक शैलेंद्र गुप्ता, कोमल धनेशर एवं मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे। छावनी मुक्तिधाम तालाब उद्यान का निरीक्षण कर ग्रास कटिंग एवं पौधारोपण हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए।
आयुक्त द्वारा शासकीय योजनाओं के उपयोग हेतु सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू के साथ निगम स्वामित्व के भूमि का निरीक्षण  किया गया। वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड पूर्व में संचालित देशी मदिरा दुकान विवादित काबिज भूमि, वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर  मेसर्स स्टील ट्रेडिंग कंपनी (धरम कांटा) भूमि जी ई रोड, हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया है।


अन्य पोस्ट