दुर्ग

सडक़ दुर्घटना रोकने पशुओं की धड़पकड़
14-Jul-2025 10:44 PM
सडक़ दुर्घटना रोकने पशुओं की धड़पकड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जुलाई।
 नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा सडक़ पर घूम रहे आवारा पशुओं बैल, सांड, गाय, भैंस को पकडऩे का अभियान लगातार जारी है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर रोका छेका अभियान का दल सुबह से आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही कर रहे है। बारिश के समय पशु सडक़ों पर आकर बैठ जाते है एवं आपस में लड़ते रहते है। जिससे सडक़ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पशुओं को पकडऩे में भी बहुत परेशानी होती है, पकड़ते समय यह देखना पड़ता है पशु, यात्री एवं पकडऩे वाले को कहीं चोट न लग जाये, यह सबसे बड़ी समस्या है। पकड़े गए पशुओं को कोसा नगर शहरी गौठान में रखा जा रहा है।
शहरी गौठान में पशुओं के खाने के लिए हरा चारा, साफ पानी एवं चिकित्सकीय व्यवस्था है, जिससे पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। पशु मालिक जब पकड़े गए अपने पशु को छुड़ाने के लिए आते है, तो उन्हें समझाइस भी दी जाती है कि खुले में अपने पशु न छोड़े और दुबारा छोड़ा गया तो अर्थदण्ड लगाया जाएगा। नगर निगम भिलाई सभी पशु पालकों से अपील करती है कि अपने पशुओ को घर पर ही बांध कर रखे। जिससे पशुओं के सडक़ पर बैठने से होने वाले मानवीय एवं पशु दुर्घटना को रोका जा सके। 


अन्य पोस्ट