दुर्ग

जमानत कराने बुजुर्ग से ठगी करने वाला निगरानी बदमाश गिरफ्तार
14-Jul-2025 10:29 PM
जमानत कराने बुजुर्ग से ठगी करने वाला निगरानी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी दुपहिया वाहन, मोबाइल व 1500 रुपए नगद लेकर फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई।
बुजुर्ग को केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध पुत्र की जमानत कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैरोल पर आए फरार निगरानी बदमाश को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1500 रुपए नगद  मोबाइल एवं एक्टिवा जब्त किया है।  वाहन को लेकर फरार हो गया था। पैरोल पर आए आरोपी व्दारा घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि नंदन यादव (59 वर्ष) निवासी ग्राम -रवेली थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जून को आरोपी (निगरानी बदमाश) संजू वैष्णव प्रार्थी के घर ग्राम रवेली आकर प्रार्थी के लडक़े ओमप्रकाश यादव जो  केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध है उसकी जमानत कराना है। पैसा पट्टा के साथ जमानत कराने का झांसा देकर प्रार्थी के एक्टिवा को आरोपी संजू वैष्णव चलाते हुए दुर्ग ले गया।
नोटरी कार्यालय दुर्ग में स्टैण्ड में प्रार्थी से 1500 रुपए नगद,मोबाइल एवं एक्टिवा को लेकर भाग गया।  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संजू वैष्णव ग्राम देमार रास्ता में घूम रहा है। उसे घेराबंदी कर आरोपी संजू वैष्णव को पकड़ा गया। पुुलिस ने बताया कि  प्रकरण का आरोपी संजू वैष्णव थाना पाटन का निगरानी बदमाश है, जो केन्द्रीय जेल दुर्ग में सजा काट रहा है, और पैरोल पर अपने निवास स्थान ग्राम देवादा आया था जो  तिथि पूर्ण होने उपरांत केन्द्रीय जेल वापस न जाकर घटना को अंजाम देकर भाग गया था।


अन्य पोस्ट