‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 फरवरी। गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद इंजेक्शन की कुल किमती लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों पेट्रोलिंग के दौरान सरगंवा से डिगमा जाने वाली रोड में एक युवक जो अपने हाथ में सफेद रंग का झोला लिया हुआ था। पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर लुकने छिपने लगा। युवक की गतिविधि संदिग्ध होना पाया गया। युवक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर भागने व हाथ में रखे झोले में भरे सामान के विषय में सही जवाब नहीं दिया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर संदेही को पकडक़र पूछताछ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मीकांत बरगाह भुसू थाना सीतापुर हा.मु. दिनेश तिवारी के किराये का मकान सुभाषनगर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदेही लक्ष्मीकांत बारगाह से झोला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, पुलिस टीम द्वारा संदेही के कब्जे में रखे 02 कागज के डब्बों में भरा कुल 50 नग कुल किमती लगभग 40000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपी के द्वारा वाणिज्यक मात्रा में एक साथ नार्कोटिक्स युक्त इंजेक्शन रख कर परिवहन करना पाया गया।