बस्तर

जगदलपुर-दरभा विखं में आज मतदान
16-Feb-2025 9:58 PM
 जगदलपुर-दरभा विखं में आज मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जगदलपुर और दरभा विकासखंड के निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान सामग्रियों का वितरण कर दल को रवाना किया गया।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला - 17 फरवरी सोमवार को जगदलपुर और दरभा,  दूसरा - 20 फरवरी गुरुवार को बस्तर और लोहंडीगुड़ा, तीसरा चरण 23 फरवरी  रविवार को बस्तानार और बकावंड ब्लॉक में होगा।

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होगा। वोटर को चार अलग-अलग रंगों के पेपर दिए जाएंगे।

 पंच को सफेद, सरपंच को नीला, जनपद को पीला, और जिला पंचायत में वोट डालने के लिए गुलाबी रंग के पेपर दिए जाएंगे। बस्तर जिले के कुल 436 गांव में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news