मगरलोड ब्लॉक में 17 को पंचायत चुनाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के संतोषप्रद प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा नेता अब कुरुद विधानसभा की जिला पंचायत, जनपद एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने सक्रिय हो गए हैं। जबकि कांग्रेस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने की लड़ाई लड़ रही है। धमतरी जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 17 फरवरी को मगरलोड ब्लॉक में चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासन और प्रत्याशियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
धमतरी जिला पंचायत की 13 सीटों में कुरुद विधानसभा की 5 सीट शामिल हैं। बीते चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4 और 8 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। महानदी के उस पार मगरलोड ब्लॉक के तहत आने वाली कुरुद विधानसभा की पांचवी सीट जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में इस बार भी रोचक मुकाबला लग रहा है। कांग्रेस ने दूसरी बार कुसुमलता तोषण साहू परसट्टी निवासी को मौका दिया है, ताकि इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा जा सके।
जिला पंचायत सदस्य रहते विकास कार्य कराने और पांच साल क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए इस महिला नेत्री ने अपने मिलनसार व्यवहार से मतदाताओं में अच्छी पैठ बनाई है। समाज और राजनीति में घालमेल करने की बात से कहीं-कहीं उनके पति की भूमिका को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी दिखी।
चुनाव प्रभारी पीसीसी मेम्बर प्रभातराव मेघावाले, चन्द्राहस साहू, राजेन्द्र, नेहरू साहू आदि नेता अब तक अरौद, सौंगा, कुन्डेल, भेन्ड्री, मेघा, खट्टी आदि गावों का दौरा कर कुसुमलता के पक्ष में सघन जनसंपर्क कर जीत का माहौल बना दिया है।
भाजपा ने इस सीट पर मोतिमपुर के पूर्व सरपंच डेमुराम साहू की पत्नी मीना साहू को मैदान में उतारा है। सम्पन्न किसान और नाते रिश्तेदारों की वजह से क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखने वाले परिवार से, मिलनसार महिला को प्रत्याशी बना भाजपा ने विरोधी खेमे को घेरने की रणनीति बनाई है।
विधायक अजय चन्द्राकर दो बार मेघा, करेली, हसदा, गिरौद, सेन्हाभाठा आदि गाँवों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जीताने का मंत्र दे चुके हैं। पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू, मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, कल्याण राजपूत, महेन्द्र, होरीलाल साहू आदि मीणा साहू को जिताने के लिए भीड़े हुए हैं। इसके अलावा मगरलोड ब्लॉक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे यह सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है।
कांग्रेस ने यहां उत्तम मरकाम पर दांव लगाया है। जिनके खिलाफ टीकाराम कंवर ने शुरू में आपत्ति भी लगाई थी, जिसे निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया। इस सीट में पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत को लेकर जिला कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने सत्तापक्ष को खुला चैलेंज दे रखा है।
बहरहाल, 17 फरवरी को मगरलोड ब्लॉक में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के लिए मतदान कराया जाएगा। इस हेतु कुल 163 मतदान केंद्रों बनाएं गए हैं। 23 जनपद सदस्यों के लिए कुल 67 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। 63 पंचायत में सरपंच हेतु 270 और पंच बनने 1268 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र में दो सरपंच और 309 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।