सरगुजा

रास्ता रोक गाली गलौज कर पैसे की मांग, बाइक लूट, आरोपी गिरफ्तार
14-Feb-2025 9:37 PM
रास्ता रोक गाली गलौज कर पैसे की मांग, बाइक लूट, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 14 फरवरी। रास्ता रोककर गाली गलौज कर पैसे की मांग करते हुए मोटरसायकल लूट में आरोपी को बतौली पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोटरसायकल कुल किमती  50 हजार रुपये बरामद किया गया है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पुलिस के मुताबिक़ श्याम पटेल निवासी मोहनपुर थाना दरिमा ने बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 फरवरी  को प्रार्थी अपने भाई दिलिप पटेल के साथ अपने मोटरसायकल हीरो पैसन प्रो क्रमांक सीजी/12/एसी/9730 से बिमड़ा बाजार करने गया था।

बाजार करने के बाद वापस आते समय कालीपुर कालीघाट के पास एक व्यक्ति अपने साथी के साथ प्रार्थी के मोटरसायकल को रोककर गाली गलौज करते हुए रुपये पैसे की मांग कर रहा था और हाथ में रखे डंडे से मारने का प्रयास कर रहा था, तभी मौक़े पर ग्राम माजा का एक व्यक्ति आकर बीच बचाव करने का प्रयास किया एवं उक्त युवक की पहचान जयपाल गिरी एवं अन्य साकिन मांजा का होना बताया।

 बीच बचाव के बाद भी युवक नही माने जिस पर बीच बचाव कर रहा व्यक्ति मौक़े से चला गया, जिसके बाद जयपाल गिरी एवं उसका साथी प्रार्थी कों डंडा दिखाकर डर बनाकर मोटरसायकल लूट  कर फरार हो गया।  रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

 दौरान पता तलाश आरोपी जयपाल गिरी को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी अपना नाम जयपाल गिरी मांजा गोसाईपारा थाना दरिमा का होना बताया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिसका पता तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


अन्य पोस्ट