बलौदा बाजार

प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है- शिवरतन शर्मा
14-Feb-2025 7:15 PM
प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है- शिवरतन शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 फरवरी। हमारा संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और जनहित की योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। इसके प्रति विगत 01 वर्ष में भाजपा की रीति-नीति से आये परिवर्तन से जनता भलीभांति परिचित है। उक्त बातें उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भाटापारा विधानसभा,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-5 एवं 6 अंतर्गत ग्राम कड़ार, परसवानी, गोढ़ी (एस), सिगारपुर, सेम्हराडीह, बिटकुली, खैरा, मोपका एवं कोदवा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीकांत जायसवाल (राजा) एवं क्षेत्र क्रमांक 06 से हीरालाल ध्रुव के पक्ष में जनसंपर्क व बैठक कर 17 फरवरी को होने वाले चुनाव में मुहर लगाकर जनसमर्थन देने की ग्रामवासियों से अपील करते हुए कही।

शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों से विगत 1 वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, आवास योजना, 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, दो वर्ष का बकाया धान बोनस, भूमिहीन किसानों को 10000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता जैसे जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों को वोट देकर इन विकास कार्यों को और गति देने के लिए ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बनाने की बात कही।

शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामों का विकास और आप सभी की सुविधाओं के लिए निरन्तर प्रयास करना है। विगत 1 वर्षों में मोदी की गारंटी और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की है। आने वाले समय में भी हमारा यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

उक्त अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, निपनिया मंडल अध्यक्ष मथुरा यदु सहित दोनों जिलापंचायत क्षेत्र प्रत्याशी एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news