बलौदा बाजार

विद्यालय परिसरों में सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को पर अफसरों को ज्ञापन
29-Jan-2026 9:42 PM
विद्यालय परिसरों में सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को पर अफसरों को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी।
नगर के पालकों, नागरिकों और पत्रकारों ने विद्यालय परिसरों में घटित हालिया घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और निगरानी को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में आत्मानंद विद्यालय में कक्षा दसवीं के एक छात्र पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई थी। परिजनों और नागरिकों के अनुसार घायल छात्र का इलाज जारी है। जानकारी देने वालों का कहना है कि इस घटना में शामिल कक्षा नौवीं का छात्र कथित रूप से नशे की स्थिति में था। यह भी आशंका व्यक्त की गई कि विद्यालय परिसरों के आसपास नशीले पदार्थों की उपलब्धता हो सकती है। नागरिकों ने इसे छात्रों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा विषय बताया।
ज्ञापन सौंपने वालों ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं कहीं अन्य विद्यालय परिसरों में न फैलें, इसके लिए समय रहते प्रशासनिक स्तर पर निगरानी और समन्वय आवश्यक है।इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्यामा पटेल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तारेश साहू ने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार एवं नागरिकों में प्रमुख रूप से मुकेश शर्मा, बृजेश मिश्रा, अधिवक्ता शंकरलाल सोनी, डॉ. वाय.पी. सोनी, श्याम पुरोहित, ललित तिवाड़ी, मोनू मानिक, प्रसाद दुबे, अनिल ओझा, गिरधर गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट