बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 जनवरी। शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का सुंदर संगम ग्राम गुर्रा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रतिभा का भव्य, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना ने समूचे वातावरण को भावविभोर कर दिया। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक, समूह नृत्य एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया। विद्यार्थियों की मनोहारी प्रस्तुतियों को उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहा। साथ ही शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि विद्यालय केवल पुस्तकीय ज्ञान का केंद्र नहीं होता, बल्कि यह वह पवित्र स्थल है जहाँ बच्चों के जीवन का निर्माण होता है। शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और संस्कृति का समन्वय ही सशक्त समाज की नींव रखता है। आज के इस ‘प्रतिभा’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ यह दर्शाती हैं कि हमारे बच्चे बहुआयामी प्रतिभाओं से परिपूर्ण हैं।
शासकीय विद्यालयों में सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षक जिस समर्पण और निष्ठा से बच्चों को गढ़ रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन यदि इसी प्रकार बना रहा, तो निश्चित रूप से यहाँ के विद्यार्थी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
वक्तव्य के दौरान विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए यह भी कहा गया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता, मंच कौशल और सामाजिक चेतना का विकास करते हैं।
विद्यालय परिवार की भूमिका
विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों की उत्कृष्ट आयोजन क्षमता, अनुशासित प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पित मार्गदर्शन कार्यक्रम की सफलता में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। शिक्षकों के सतत प्रयासों से विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भी निरंतर प्रगति कर रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। वार्षिकोत्सव च्च्प्रतिभाज्ज् शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने वाला एक
प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर है।
इस अवसर पर
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता अनंत जनपद सदस्य श्रीमती किरण सोनवानी सरपंच श्रीमती गंगा ध्रुव शाला विकास समिति अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच शंकर जायसवाल प्रदीप अनंत गोवर्धन ध्रुव गौवेलाल सोनवानी एवं ग्रामवासी मोजूद रहे।


