बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी। तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण और राजिम जयंती समारोह सिंगारपुर (मावली) में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव थे। प्रमुख अतिथि- सत्यप्रकाश साहू उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, अति विशिष्ट अतिथि-धनंजय साहू पूर्व जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, महेंद्र (मोनू) साहू जि.पं.सदस्य पलारी, विशेष अतिथि- जगदीश साहू अध्यक्ष तह. साहू संघ पलारी, सरोज साहू अध्यक्ष सुहेला, अशोक साहू अध्यक्ष लवन, हरिकांत साहू अध्यक्ष कसडोल और रामगोपाल साहू अध्यक्ष टूंड्रा थे।
शपथ ग्रहण समारोह में तहसील साहू संघ एवं पांच परिक्षेत्रों - मोपका, तरेंगा, सिंगारपुर, मोपर एवं नगर साहू समाज भाटापारा के निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों को मुख्यअतिथि ने पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई । इसके उपरांत समाज के ग्रामीण अध्यक्षो ने भी शपथ लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्द्र साव ने शपथ लेने वाले समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा आप लोगों में असीम ऊर्जा, प्रतिभा और सामाजिक संगठन को मजबूत करने की क्षमता है। समाज को बहुत उम्मीद भी है निष्ठा पूर्वक विभिन्न गतिविधियों मे सक्रिय भागीदारी निभाएंगे इस उद्देश्य से समाज ने आपको चुना है। उन्होंने कहा कोशिश यह भी करें की जहां से हमारा कदम बढ़े वहीं से कारवाँ की शुरूवात हो।
प्रमुख अतिथि सत्य प्रकाश साहू ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए हमें योजनाबद्ध ढंग से काम करना होगा साथ ही समाज के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय साहू ने समाज से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश साहू, तिहारु राम साहू, कमलेश साहू,वीरेंद्र साहू, सहदेव साहू, ममता साहू, सती साहू,नीरादेवी साहू, डॉ. वीणा साहू, प्रमिला साहू, हिरमत बाई साहू, घनाराम साहू, दयालु राम साहू, भरत साहू, कोमल साहू, रामसागर साहू, मनोहर साहू, बाबूलाल साव, रोशन साहू, मनहरण साहू, तिलक साहू,वीरेंद्र साहू, नारायण साहू, पीलाराम साहू आदि का सहयोग रहा।


