‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता पं. श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रात: स्मृति स्थल, श्याम घाट, महादेव घाट में श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल मनोज कंदोई, सुंदर जोगी, नितिन झा, विकास गुप्ता, सुनील बाजारी, किशन बाजारी सहित कांग्रेसजनों ने स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि और उन्हें दो मिनट की मौन रख श्रद्धांजलि दी।