धमतरी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार में बराबरी की टक्कर
13-Feb-2025 3:45 PM
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार में बराबरी की टक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13
फरवरी। नगरीय निकाय का शोर शराबा थमने के बाद अब गांवों में सियासत गर्माने लगी है। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ रहे अपने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने दोनों ही प्रमुख दल के नेता गाँव की गलियां नाप रहे हैं। भाजपा की कमान हर बार की तरह विधायक अजय चन्द्राकर के हाथों में है, जबकि कांग्रेस में सांझा संस्कृति के तौर पर हर सीट पर निगरानी रखी जा रही है। 

गौरतलब है कि धमतरी जिला पंचायत की कुल 13 सीटों में से 5 कुरुद विधानसभा अंतर्गत आती है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इन पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी जीताकर भाजपा को बैकफुट पर ढकेल दिया था। लेकिन अबकी बार हालात अलग है। डबल इंजन सरकार की ताकत से लैस भाजपाई जिला पंचायत में भगुआ लहराने पूरे जोश में दिख रहे हैं।

आज बात करते हैं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 सामान्य मुक्त की। 27 ग्राम पंचायतों को अपने दामन में समेट अस्तित्व में आई इस हॉट सीट के चुनाव में सबकी नजऱ लगी है। यहां कांग्रेस के धाकड़ नेता नीलम चन्द्राकर अपनी पत्नी तारणी चन्द्राकर की जगह खुद मैदान में उतरे हंै। जबकि भाजपा ने जिला मंत्री त्रिलोकचंद जैन को उतार कड़ी चुनौती पेश कर दी है। 

नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों ही प्रत्याशी सघन जनसंपर्क में लगे हैं। भाजपा समर्थित उम्मीदवार तिलोकचंद अब तक राखी, बगौद,भाठागांव, कुर्रा, खपरी, बानगर, सिधौंरी, परसवानी, कमरौद, सेलदीप, जोरातराई, चुचरुंगपुर आदि गाँव का दौरा कर अपने चुनाव चिन्ह पंतग छाप का प्रचार कर चुके हैं। इस बीच वे मतदाताओं से मिल मोदी की गारंटी, विष्णुदेव का सुशासन और अजय के विकास का हवाला देकर अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी नीलम चन्द्राकर भी अब तक चरमुडिय़ा, जोरातराई, चुचरुंगपुर, भालुकोना, चर्रा, खैरा, कोकड़ी, भुसरेंगा, बगौद, परसवानी, कमरौद, सेलदीप आदि गाँव में जाकर डोर टु डोर संपर्क कर चुनाव चिन्ह दो पत्ती को घर घर पहुंचा चुके हैं। उनके हर कदम में साथ देने वाली पत्नी तारणी चन्द्राकर भूपेश सरकार के दौर में हुए क्षेत्रीय विकास कार्यों का उल्लेख और अपनी निरंतरता उपस्थिति के हवाले से जन समर्थन मांग रही हंै। 

पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर लोगों से मिल क्षेत्र की कमान किसी व्यापारी के हाथों में सौपने की जगह नेता के हाथों में देने की बात कह रहे हैं। यहाँ 20 फरवरी को मतदान होना है। इसके पहले रोज चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। 

पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशी समर्थक गाँवो में घूम कर माहौल बनाने के काम में लगे हैं।। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news