भाजपा ने चुन-चुन कर प्रत्याशी उतारे, तो कांग्रेस कब्जा बरकरार रखने लगा रही जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 फरवरी। म्युनिसिपल चुनाव होने के बाद अब भाजपा-कांग्रेस के नेता पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं। ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के लिए सोशल इंजीनियरिंग और प्रत्याशी के आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर दोनों ही पार्टियों ने छांट-छांटकर प्रत्याशी उतारे हैं। एक सप्ताह बाद यहां 20 फरवरी को क्षेत्र के 163433 मतदाता अपनी पसंद के लोगों को वोट देकर पांच साल सेवा का मौका देंगे। इस समय प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने गांवों में चुनावी तिकड़म लगा रहे हैं।
गौरतलब हो कि गैरदलीय आधार पर होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दोनों राजनीतिक पार्टी के नेता अब जीत का समीकरण बिठाने में लग गए हैं। पांच बरस पहले हुए कुरूद जनपद की 25 सीटों में से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 14 सीटें जीतकर जनपद में कब्जा जमाया था। नौ सीटों पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।
इस बार भाजपा ने कुरुद जनपद को कांग्रेस मुक्त करने के लिए चुन-चुन कर प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1से गीतेश्वरी साहू, क्षेत्र 2 से पूर्व जनपद सभापति सतीश जैन, क्षेत्र 3 से रेखा साहू, क्षेत्र 4 से डिकेश्वरी देवांगन, क्षेत्र 5 से संगीता साहू, क्षेत्र 6 से पूर्व जनपद अध्यक्ष सिंधु बैस, क्षेत्र 7 से एवन साहू, क्षेत्र 8 से रूमान कुर्रे, क्षेत्र 9 से कुलेश्वरी साहू, क्षेत्र 10 से मंजू साहू, क्षेत्र 11 से महेश ध्रुव, क्षेत्र 12 से शकुंतला देवांगन, क्षेत्र 13 से टेकराम साहू, क्षेत्र 14 से दिलीप चक्रधारी, क्षेत्र 15 से मनीषा साहू, क्षेत्र 16 से उर्वशी बाँधेकर, क्षेत्र 17 से हिमांशु साहू, क्षेत्र 18 से मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, क्षेत्र 19 से अनुराग साहू, क्षेत्र 21 से चंद्रशेखर साहू, क्षेत्र 22 से ललिता भतपहरी, क्षेत्र 23 से चित्रलेखा ध्रुव, क्षेत्र 24 से गंगाबाई साहू, क्षेत्र क्रमांक 25 से ठाकुरराम साहू को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी तरह कांग्रेस ने जनपद में अपना कब्जा बरकरार रखने के इरादे से क्षेत्र क्रमांक 1-सेमरा सिलोटी से तारकेश्वरी साहू, 2-तर्रागोंदी से डोमेराम साहू, 3-भेण्डरा से यशोदा गुरू, 4-गाड़ाडीह रामपुर से अनुसुईया सिन्हा, 5-सुपेला से बनिता सिन्हा, 6-कोसमर्रा से ओमेश्वरी साहू, 7-भुसरेगा से रामचंद साहू, 8-बगौद से पुरोहित बंजारे, 9-कातलबोड़ से गीतांजलि साहू, 10-मंदरौद से कंचन साहू,11-परखंदा से उमेश्वरी कंवर, 12-गुदगुदा से तामेश्वरी साहू,13- सिवनीकला से कुलेश्वर साहू,14-नारी से भागीरथी सोनकर,15-धूमा से निर्मला साहू, 16-अछोटी से सुरेखा महिपाल,17- मरौद खेलन साहू, 18-जोरातराई से राजू साहू,19-सिर्री से लिली श्रीवास, 20- चर्रा से चम्पाबाई, 21-दरबा से भूपेन्द्र साहू, 22-अंवरी से टेमिन पटेला, 24-जीजामगांव से संगीता साहू और क्षेत्र क्रमांक 25-मडेली से विरेन्द्र सोनवानी को प्रत्याशी बनाया है।