दन्तेवाड़ा

प्रेशर बम से सीआरपीएफ का जवान जख्मी
12-Feb-2025 6:45 PM
प्रेशर बम से सीआरपीएफ का जवान जख्मी

दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा के सरहदी सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना अंतर्गत प्रेशर बम की जद में आने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस अफसर राहुल उइके ने जानकारी में बताया कि मंगलवार को जगरगुंडा थाना अंतर्गत कमल पोस्ट से पुलिस दल तलाशी अभियान में निकला था। इसी दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231 वीं - एफ वाहिनी के प्रधान आरक्षक एम एन शुक्ला का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया। जिससे प्रेशर बम का विस्फोट हो गया।

विस्फोट से आरक्षक के पैरों को क्षति पहुंची। इसके अतिरिक्त हाथों में भी चोट पहुंची थी। जख्मी जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके उपरांत बेहतर उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया। जख्मी जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news