‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया। कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के 37 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन दलों में 37 मुख्य मतदान दलों के अलावा 4 रिजर्व दल भी शामिल किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तैनात किए जाएंगे।
केशकाल और फरसगांव में भी दलों की रवानगी
कोण्डागांव के अलावा नगर पंचायत केशकाल और नगर पंचायत फरसगांव के लिए भी मतदान दल रवाना किए गए। केशकाल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से नगर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी की गई। वही शासकीय महाविद्यालय फरसगांव से नगर पंचायत फरसगांव के 15 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों ने भी विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से निभाएंगे।
मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतदान सामग्रियों की पूरी जांच कर सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई कमी न हो। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें और निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं।