सरगुजा

शिक्षिका के घर में घुसकर 3 नकाबपोशों ने की लूटपाट
10-Feb-2025 9:46 PM
शिक्षिका के घर में घुसकर 3 नकाबपोशों ने की लूटपाट

सीतापुर, 10 जनवरी। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू चौकी अंर्तगत कुनमेरा ग्राम में 3 नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका के घर में घुसकर कैश, मोबाइल और जेवरात लूटकर फरार हो गए। शिक्षिका रात को घर में सो रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने  घर का छप्पर तोडक़र अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, ढोढ़ागांव हाई स्कूल में पदस्थ लेक्चरर एलबी दिव्या कांता तिर्की  कुनमेरा निवासी टंकेश्वर यादव के घर किराए के मकान में रहती है। दिव्याकांता तिर्की 7 फरवरी की रात घर पर अकेली सोई थी। रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश बदमाश घर का छप्पर उखाडक़र घर के अंदर घुस गए।

घर में घुसे नकाबपोश युवकों ने शिक्षिका की अलमारी खोली, तो उसकी नींद खुल गई। उसे जान से मारने की धमकी देकर युवकों ने उससे 3500 रुपए कैश, मोबाइल, सोने के टॉप्स और दो जोड़ी पायल समेत दस्तावेजों से भरा बैग लूटकर भाग गए।

आरोपियों को शिक्षिका पहचान नहीं सकी। पति के घर वापस आने पर शिक्षिका ने घटना की सूचना दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई। केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news