‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 फरवरी। संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल तथा विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक ने गणेश स्तुति एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर और स्वागत नृत्य के द्वारा किया गया, मतदाता जागरूकता हेतु नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसमें आमनागरिकों को स्वच्छ मतदान की प्रक्रिया और ईवीएम मशीन के इस्तेमाल के बारे में बहुत ही सरल ढंग से समझाया गया, तत्पश्चात विभिन्न प्रकार की पिरामिड निर्मित कर भारत के संस्कृति की झलकियां दिखाते हुए भारत का तिरंगा हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण और सर्वोच्च है पिरामिड के माध्यम से प्रतिभागियों ने दर्शाया ।
नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने अपने उद्बोधन में मतदान करने हेतु नागरिकों एवं छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि वोट देना हमारा अधिकार है और समाज के विकास एवं परिवर्तन के लिए मतदान ही सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था है, इस तरह से मतदान की महत्ता को बताते हुए बढ़ चढक़र मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, इसके बाद अमोलक सिंह ढिल्लों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मतदान किये जाने हेतु प्रेरित किया,तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए आसामी और चलो मतदान करें नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।
अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक ने मतदान जागरूकता संबंधित बातों को बताते हुए कहा कि आगामी दिनों मे महापौर, पार्षद, बी.डी.सी. तथा डी.डी.सी में मतदान होना है, जिसमें किसी तरह के प्रलोभन के बिना हम सभी को मतदान देना चाहिए जो हमारा कर्तव्य और अधिकार है, इसके बाद उन्होंने संत हरकेवल महाविद्यालय के मतदान जागरूकता जागो वोटर के लिए बधाई देते हुए बताया कि महाविद्यालय हर समय शासन और प्रशासन की प्रत्येक जागरूकता अभियान को बहुत ही बारीकी से अपनाते हुए हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता हैं, और उसे साकार रूप देने में अपना दायित्व को पूरा किया जाता हैं, जिसके लिए महाविद्यालय को पूरे सरगुजा में प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने कहा कि आमनागरिकों कों अपने मत का प्रयोग वोट जाति, धर्म, वर्ग -भेद रहित करना चाहिए और प्रलोभन मुक्त मतदान ही सच्चा मतदान है, जिससे समाज का विकास संभव है और वोटिंग अच्छे मुद्दों पर होना चाहिए, न कि स्वार्थ हित में हो।
कार्यक्रम की आखिरी कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजन सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा सभी अतिथियों के विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मतदान शपथ दिलाई गई।