महासमुन्द

महासमुंद जिले के 144 मतदान केंद्रों में 11 को होगा मतदान
10-Feb-2025 3:33 PM
महासमुंद जिले के 144 मतदान केंद्रों में 11 को होगा मतदान

कलेक्टर  ने मतदान दलों को मंडी परिसर से शुभकामनाओं सहित किया रवाना 

महासमुंद, 10 फरवरी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 11 फरवरी को जिले के 144 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें एक लाख  3 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तारतम्य में कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में महासमुंद नगरीय निकाय में सलंग्न मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित किया गया।

इसके अलावा अन्य 5  नगरीय निकायों में भी मतदान दलों को  सामग्री वितरण किया गया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह महासमुंद जिले के नगरपालिका परिषद महासमुंद के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही  सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर श्री लंगेह ने मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से  मुलाकात भी की और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन में आपकी जि़म्मेदारी महत्वपूर्ण है। अत: अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण मनोयोग से करें।

आज यहां मतदान सामग्री लेने पहुंचे मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने और रवानगी में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई। वहीं मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार, रविराज ठाकुर,साहू, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर सहित अधिकारी  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news