उदयाचल प्रांगण में सजेगा श्याम दरबार
राजनांदगांव, 9 फरवरी। खाटूवाले श्याम प्रभु के महत्वपूर्ण उत्सवों में फागुन महोत्सव का विशेष स्थान है। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव पर चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम किए जाने की व्यापक तैयारिया की गई है । महोत्सव 8 मार्च से शुरू होगा। समिति के अनुसार इस वर्ष फागुन महोत्सव के अवसर पर 23 वीं निशान यात्रा 01 मार्च को 50 श्रद्धालु माता-बहनें एवं बंधु निशान लेकर खाटु श्याम को समर्पित करने जाएंगे। संस्कारधानी नगरी में 30वां फागुन महोत्सव 8 से 11 मार्च तक चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर दुग्धाभिषेक, निशान यात्रा, भव्य भजन संध्या के साथ ही श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ एवं भंडारा प्रसादी आयोजित किया जाएगा।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के अनुसार खाटू धाम उदयाचल प्रांगण में आयोजित फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस 8 मार्च को सुबह 10 बजे श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक होगा एवं श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी। दोपहर 4.30 बजे उदयाचल से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो भजन सत्संग के साथ नगर भ्रमण करते वापस खाटूधाम उदयाचल पहुंचेगी। निशान यात्रा में भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मार्च को रात्रि 7 बजे से लखनऊ की श्याम दीवानी गुडिया विभा मिश्रा भजनों की प्रस्तुति देंगी। महोत्सव के तृतीय दिवस 10 मार्च को मुंबई के परम श्याम सेवक मनीष भट्ट श्याम प्रभु के फागुनी रंग से भक्तों को स्नान कराएंगे । महोत्सव के चतुर्थ 11 मार्च को दोपहर 2 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन कोलकाता की श्याम सेविका ज्योति खेमका के मुखारबिंद से होगा।
रात्रि 7 बजे से सवामनी प्रसादी के साथ महोत्सव पूर्ण होगा ।