ग्रामीणों के आक्रोश के चलते वाहन छोड़ भागे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 फरवरी। तुमगांव नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी को आधी रात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश के चलते उल्टे पांव पुलिस वाहन छोडक़र भागना पड़ा।
बताया जा रहा है कि तुमगांव में पूरी रात हंगामा चलता रहा। इस बाबत प्रेसवार्ता में पुलिस पर निर्दलीय प्रत्याशी और परिजनों ने डराने धमकाने और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है।
यह मामला नगर पंचायत तुमगांव का है जहां बीती रात्रि तुमगांव पुलिस और साइबर सेल के लगभग एक दर्जन पुलिस निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू के घर बिना किसी मामले और बिना वारंट के गिरफ्तार करने पहुंचे थे। जिस वक्त पुलिस बलराम कांत साहू निर्दलीय प्रत्याशी के घर पहुंचे, उस वक्त रात के लगभग एक बज रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू तब अपने घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था। पुलिस के आवाज देने से बलराम कांत साहू चड्डी बनियान में ही घर से बाहर निकला जिसे तुमगांव पुलिस ने बिना किसी मामला,बिना कोई अपराध के गिरफ्तार कर थाने ले जाने की कोशिश की।
पुलिस को निर्दलीय प्रत्याशी ने पूछा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है, इस पर पुलिस ने कहा कि ऊपर से आदेश है आपको गिरफ्तार करना है सीधा तुम चुपचाप थाने चलो. पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को चड्डी बनियान में ही खींचते हुए वाहन में बैठाने का प्रयास किया। बलराम कांत साहू पुलिस की इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए अपने परिजनों को जोर जोर से आवाज देकर चिल्लाने लगे. निर्दलीय प्रत्याशी की आवाज सुनकर उसका परिवार और आसपास के लोग जाग गए. सभी अपने अपने घरों से वापस आए और पुलिस के इस गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. परिजनों ने गिरफ्तारी की वजह पूछा तो पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं मिला कि किस कारण से गिरफ्तार किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से ठोस जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच खींचतान भी हुई. इस तरह रात भर यह हंगामा चलते रहा. आखिर में ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गिरफ्तारी का विरोध किया. ग्रामीणों का आक्रोश देख कर पुलिस को वहां से अपना वाहन छोडक़र वापस लौटना पड़ा।
इस मामले में बलराम कांत साहू और ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू को मतदान के ठीक तीन दिन पहले बिना किसी कारण गिरफ्तार करने का काम पुलिस ने सत्तापक्ष के दबाव में आकर किया है.
बलराम कांत साहू और ग्रामीणों ने धमकाने वालों के खिलाफ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तुमगांव पुलिस को शिकायत की है। इसके अलावा मामले को लेकर डीजीपी-आईजी से भी पुलिस के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।