रायपुर

सहायक जेल अधीक्षक और, प्रहरी निलंबित
08-Feb-2025 3:50 PM
सहायक जेल अधीक्षक और,  प्रहरी निलंबित

रायपुर, 8 फरवरी। रायपुर केंद्रीय जेल के सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड़, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीते 31 जनवरी को सजा काट रहे बंदियों के साथ मारपीट के मामले की जांच के बाद की गई है।   यह कार्रवाई जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य के निर्देश पर की गई है।

मारपीट बुधवार को जेल में हुई थी। पिटाई की वजह से युवक घायल हुआ था, इसलिए खबरें जेल की चारदीवारी से बाहर आ गई थीं। मारपीट का आरोप इन तीनों पर ही लगा था। मारपीट क्यों हुई थी, इसकी वजह पता नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि असिस्टेंट जेलर और इन जेल सिपाहियों पर बंदियों से दुर्व्यवहार के आरोप पूर्व में भी लगे हैं।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news