सरगुजा

आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
07-Feb-2025 9:13 PM
आचार संहिता का उल्लंघन,  कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

अंबिकापुर, 7 फरवरी। कांग्रेस ने भाजपा के द्वारा अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 3 शिकायत दर्ज की है।

 कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के प्रत्याशी विपिन पांडेय के द्वारा प्रचार वाहन से यह अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज अपने दौरे में नजूल जमीन पर काबिज लोगों को नि:शुल्क पट्टा देंगे, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।

भाजपा प्रचार के दौरान ऐसे पम्पलेट बांट रही है, जिसके शीर्ष पर राज्य शासन का मोनो है। पम्पलेट में भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत और पार्षद प्रत्याशी विशेष केशरवानी सहित भाजपा के निशान कमल का फोटो है। इस पम्पलेट के माध्यम से वोट अपील की गई है और नीचे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनहित में जारी दर्ज है।

 भाजपा इस प्रकार के पम्पलेट छपवा कर मतदाताओं को भ्रमित कर रही है। इन पम्पलेट पर न तो मुद्रक का नाम है न ही प्रिंट संख्या दर्ज है। यह एक प्रकार से राज्य निर्वाचन आयोग के साथ ही  राज्य सरकार के मोनो का चुनाव प्रचार में अवैध उपयोग है।

भाजपा के द्वारा बिना अनुमति शहर में कई कटआउट खड़े किये गए हैं। इसकी भी शिकायत की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news