सारंगढ़, 7 फरवरी। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय प्रज्ञापीठ सारंगढ़ के द्वारा जन मन को समर्पित प्रभु पसंद भवन का उद्घाटन किया गया। ब्रह्माकुमारी इंदौर से पधारे क्षेत्रीय निर्देशिका योग शक्ति हेमलता दीदी एवं सीएम की पत्नी कौशल्या देवी साय, भ्राता उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया, उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ , राज योगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी राजयोग सेवा केंद्र भिलाई , अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , राज योगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा दीदी संचालिका रायगढ़, जशपुर एवं सारंगढ़ सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलू दीदी संचालिका पत्थलगांव के साथ ही साथ ब्रह्मकुमारी राधिका दीदी संचालिका ज्ञान सूर्य सेवा केंद्र रायगढ़, ब्रह्माकुमारी कंचन दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी सारंगढ़ के द्वारा उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से प्रारंभ हुई, जिसमें लगभग 1000 से अधिक महिलाओं के द्वारा कलश उठाया गया था । गृह प्रवेश कार्यक्रम 5 बजे संपन्न हुआ। ब्रह्मा कुमारी प्रभु पसंद भवन फुलझरिया पारा सारंगढ़ के बारे में मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय ने कहा कि - यह भवन ब्रह्माकुमारी के द्वारा निर्मित की गई है, जो क्षेत्र के आमजन को समर्पित किया जा रहा है जो अपने आप में बेहद मायने रखता है।