सारंगढ़-बिलाईगढ़

5 हजार किसान नहीं बेच पाए धान
07-Feb-2025 5:57 PM
5 हजार किसान नहीं बेच पाए धान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 फरवरी। समर्थन मूल्य में धान खरीदी हो चुकी है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में धान उपार्जन केंद्रों की संख्या 86 है जहां पंजीकृत किसानों की संख्या 89551, वहीं अंतिम दिवस की स्थिति में 84559 कृषक ने धान विक्रय किया है। जिसमें लगभग 5000 किसान अपना धान का विक्रय उपार्जन केंद्रों में नहीं कर पाए।

पंचायत चुनाव के चलते 27 - 28 और 29 जनवरी को धान खरीदी का कार्य नहीं के बराबर हुआ जिसके चलते धान विक्रय करने के लिए किसान धान खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पाए थे।

कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में   84559 किसानों से 465671.32 एमटी धान खरीदी किया गया । लक्ष्य के विरुद्ध 89.91 त्न धान खरीदी हुई है । जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने प्रेस को बताया कि - सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पंजीकृत किसानों में से 84559 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया गया अभी तक 94. 42 फीसदी कृषकों ने धान विक्रय किया है ।

 जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने यह भी बताया कि - संग्रहण केंद्र का डीओ और टीओ 395922.00 एमटी रहा । जिसमें 261829.00 एमटी धान समिति का डीओ जारी किया जा चुका है , वहीं  समिति का जारी टीओ 134093.00 एमटी जारी हो चुका है ।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news