बलौदाबाजार, 6 फऱवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए जिले में स्वीकृत 7490 पद के विरुद्ध 16345 दावेदारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के कुल 18 पदों के विरुद्ध 134 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के 125 पद के विरुद्ध 649, सरपंच के 519 पद के विरुद्ध 2479 एवं पंच के 6828 पद के विरुद्ध 13083 अभ्यर्थियों नें नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कोई अभ्यर्थी यदि नाम वापस लेना चाहते हों तो 6 फऱवरी 2025 तक अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं। 6 फऱवरी क़ो ही चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों क़ो प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।