कोण्डागांव

शिक्षक ने जन्मदिन पर शाला में करवाया न्यौता भोज
05-Feb-2025 8:40 PM
शिक्षक ने जन्मदिन पर शाला में करवाया न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी। राजू राम दीवान शिक्षक सह संकुल समन्वयक बाखरा ने अपने पदस्थ शाला उच्च प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल कोंडागांव में बसंत पंचमी और अपने जन्मदिन के अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन करवाया।

जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर शाला के सभी बच्चों ने शिक्षक के जन्मदिन की तैयारियां की थी। सबसे पहले मां सरस्वती के छाया चित्र पर बसंत पंचमी के अवसर पर बारी बारी से शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूजा किया गया,तत्पश्चात शिक्षक राजू दीवान ने शाला में केक काट कर अपना जन्मदिन बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मनाया। शिक्षक ने शाला के सभी बच्चों,शिक्षकों,स्व सहायता समूह हेतु न्यौता भोज के रूप में खीर,पूड़ी बनवाया था।

इस अवसर पर शाला में पदस्थ सभी शिक्षकगण शंकर लाल बोध प्रधान अध्यापक,रायसिंह ठाकुर शिक्षक,गेंद लाल पोयाम शिक्षक,शैलेन्द्र ठाकुर शिक्षक,हेमलता ठाकुर प्रधान अध्यापक प्रा शाला नयापारा कुकाड़, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट