दन्तेवाड़ा

निष्पक्ष मतदान की ली शपथ
25-Jan-2025 3:19 PM
निष्पक्ष मतदान की ली शपथ

दंतेवाड़ा, 25 जनवरी। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  अपर कलेक्टर राजेश पात्रे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। 

इस शपथ में नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने, तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर श्री पात्रे ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news