दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी। बीआईओएम बचेली में गुरुवार को एनएमडीसी के प्रशासनिक भवन में आग लगने से भवन के दुर्घटनाग्रस्त होने की परिकल्पना पर आधारित मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास सुबह 11.05 से दोपहर 12.25 बजे तक प्रशासनिक भवन परिसर में संपन्न हुआ।
इस मॉक ड्रिल में केऔसुब (सीआईएसएफ), एनडीआरएफ, एनएमडीसी बीआईओएम बचेली, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, बीडीडीएस, केऔसुब अग्निशमन शाखा तथा एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल हॉस्पिटल सहित विभिन्न एजेंसियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
मॉक ड्रिल का सफल निष्पादन केऔसुब के वरिष्ठ कमांडेंट श्री आशीष कुमार के निर्देशन में किया गया। अभ्यास के दौरान आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव एवं राहत कार्य, घायलों का प्राथमिक उपचार, क्षेत्र की घेराबंदी तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वित कार्यवाही का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और आपसी समन्वय स्पष्ट रूप से देखने को मिला, जिससे आपदा की स्थिति में प्रभावी प्रबंधन की तैयारियों को मजबूती मिली।
मॉक ड्रिल के पश्चात आयोजित डी-ब्रिफिंग सत्र में नोडल अधिकारी एवं परियोजना प्रमुख एनएमडीसी बचेली के श्री श्रीधर कोडाली ने सभी सहभागी एजेंसियों की भूमिका, कार्य निष्पादन की गुणवत्ता तथा उत्कृष्ट आपसी समन्वय की सराहना की।


