दन्तेवाड़ा

बचेली अपोलो अस्पताल में मरीज का मोबाइल-पर्स चोरी
21-Jan-2025 10:40 PM
बचेली अपोलो अस्पताल में मरीज का मोबाइल-पर्स चोरी

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

बचेली, 21 जनवरी। बचेली अपोलो अस्पताल में मरीज का मोबाइल-पर्स चोरी हो गया। उसने थाने में गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है।

 बचेली के अपोलो अस्तपाल पहुंच रहे मरीज और उनके परिजन मोबाईल व पर्स चोरी होने से लोग परेशान है। ताजा मामला है बचेली के सुभाषनगर निवासी निर्मला शाक्यवार का, जिनकी तबीयत खराब होने पर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 5.30 बजे वॉशरूम गई, थोड़ी देर बाद जब वह वापस अपने कमरे में आई तो बिस्तर पर रखा मोबाईल और  पर्स नहीं था। जिसके बाद वार्ड की नर्स से पूछने पर किसी को कोई जानकारी नहीं है।

मरीज के पति श्याम सुंदर शाक्यवार एनएमडीसी बचेली में कार्यरत है, उनको जानकारी लगते ही तत्काल अस्पताल पहुंचे, आसपास ढंूढने की कोशिश कि लेकिन पर्स व मोबाइल नहीं मिला। पर्स में एटीएम कार्ड, आधार, वोटरआईडी, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज थे।

पीडि़ता ने मोबाईल गुम हो जाने की सूचना बचेली थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल से चोरी होने का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।

इस संबंध मेें अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. विजय कुमार वालेचा ने दूरभाष से संपर्क करने पर बताया कि पहले भी चोरी की घटना हुई, इसे रोकने के लिए सिक्युरिटी गार्ड एव सीसीटीव्ही सभी वार्डों में लगाने के लिए एनएमडीसी प्रबंधन को लिखित व मौखिक दे चुके हंै। प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है।

अस्पताल में कुछ ही जगहों पर कैमरा लगे हंै, नर्सिंग स्टॉफ व अन्य। गैलेरी में कैमरा नहीं है। ज़ब श्याम सुंदर सीसीटीवी फुटेज में देखने गये तो लोकेशन ट्रेस नहीं होने की बात कही गई।  श्याम  ने अस्पताल व एनएमडीसी प्रबंधन से  मरीज  व उनके सामानों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट