‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत आम चुनाव की कड़ी में सियासी दलों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिकाओं और पंचायतों के आम निर्वाचन तथा आदर्श आचार संहिता के बारे में राजनैतिक दलों को अवगत कराया। बैठक में जानकारी दी गई कि नगरीय निकाय हेतु निर्वाचन की सूचना, आरक्षण, की स्थिति, मतदान केन्द्रों के प्रकाशन की सूची, तथा नाम निर्देशन प्राप्त करने की तिथि 22 जनवरी को नियत है। इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत हेतु 27 जनवरी को निर्वाचन की सूचना, आरक्षण, की स्थिति, मतदान केन्द्रों के प्रकाशन की सूची, तथा नाम निर्देशन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। इसके अलावा नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि नगरीय निकाय हेतु 28 जनवरी तथा पंचायतों हेतु 3 फरवरी, नामनिर्देशन की संवीक्षा, 29 जनवरी को नगरीय निकाय तथा 4 फरवरी को पंचायतों की जावेगी। नगरीय निकाय के अभ्यर्थी 31 जनवरी को तथा पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा 6 फरवरी तक अपना नाम वापस लिया जा सकेगा।
नगरीय निकाय हेतु मतदान 11 फरवरी प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को होगी।इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में होगा। जिसमें प्रथम चरण के निर्वाचन 17 फरवरी द्वितीय चरण का 20 फरवरी तृतीय चरण 23 फरवरी को होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा और सियासी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।