‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के अगले ही दिन नगर पंचायत क्षेत्र से चुन चुन कर नेताओं छोटे बड़े सभी सियासी नेताओं के बैनर पोस्टर हटाए गए। जिससे पोस्टर मुक्त होकर नगर खूबसूरत नजऱ आ रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों की घोषणा के साथ प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रशासक दुर्गा साहू के निर्देश पर सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने मंगलवार को संपत्ति विरुपण की कार्यवाही करते हुए शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक संदेश वाले बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की। नगर पंचायत के दस्ते ने चौक चौराहे एवं सडक़ में लगे बैनर पोस्टर को हटाने में देर नहीं की। पहले दिन 110 बैनर 5 पोस्टर 3 होर्डिंग्स 2 वाल पेंटिंग को हटाने का काम किया। सडक़ के बीचों-बीच एवं किनारे में लगे विद्युत पोल में लगे नेताओं की फोटो उतारने में टीम ने कोई मुरव्वत नहीं की। पोस्टर में किसी भी दल का नेता की फोटो लगी हो कर्मचारियों ने उसे तोड़ मरोड़ कर कचरा गाड़ी के हवाले कर दिया।
पांच साल से उन्ही चेहरों को देख देख कर उक्ता चुके नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्यवाही का समर्थन करते हुए नगर को हमेशा पोस्टर मुक्त स्वच्छ एवं सुन्दर रहने की उम्मीद जताई है।
बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी संबंधित विभाग द्वारा संपत्ति विरुपण जारी है।।