बेमेतरा

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
21-Jan-2025 2:33 PM
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी।
ग्राम संडी में जय मां सिद्धि कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन के भाजपा नेता एवं सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने उद्घाटन समारोह में खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और खेल के महत्व को रेखांकित किया। 

इस अवसर पर ग्राम सरपंच सेवाराम साहू, सचिव राजकुमार साहू, लाभराम साहू, अरुण साहू, उत्तम साहू, शरद साहू, रवेंद्र साहू, कुंदन साहू, नेतराम साहू, तोरण साहू, गेंदराम साहू, सुभाष साहू, भोजराम साहू, महेंद्र यादव, फूलसिंह साहू, अर्जुन साहू, परमेश्वर साहू और बंकट निषाद शामिल। इन सभी ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और खेल के प्रति अपने उत्साह और समर्पण को दर्शाया। इस दौरान मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह समाज में एकता और सामूहिकता को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त जरिया है।

इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन समिति और जय मां सिद्धि कबड्डी क्लब ने सामूहिक प्रयासों से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। अतिथियों ने इस तरह के आयोजनों को लगातार प्रोत्साहित करने की अपील की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news