सरगुजा

माइलस्टोन्स स्कूल का वार्षिकोत्सव, मोहा मन
20-Jan-2025 9:21 PM
माइलस्टोन्स स्कूल का वार्षिकोत्सव, मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 जनवरी। माइलस्टोन्स नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव 19 जनवरी को राजमोहिनी भवन में हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि अजय अग्रवाल, परमवीर सिंह बाबरा एवं संस्था के प्राचार्य सूरज अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों के द्वारा आर्कषक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यकम में सभी ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

अजय अग्रवाल एवं  परमवीर सिंह बाबरा ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय जिस प्रकार कार्य कर रहा है, निश्चित ही आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या कई गुनी हो जाएगी।

 प्राचार्य सूरज अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के विकास में स्टाफ समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। अभिभावकों का भी सहयोग मिल रहा है। बच्चों को हीरे के समान तराश कर समाज और देश के विकास में योगदान दिया जा रहा है।

 कार्यक्रम के मध्य में अजय अग्रवाल, परमवीर सिंह बाबरा, सूरज अग्रवाल, दिनेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, विशेष गुप्ता, अनुप जायसवाल एवं राकेश शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट वितरित किया गया।

 इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष कौशल्या देवी, आशी अग्रवाल एवं स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं चाँदनी परवीन, मुक्ति जायसवाल, अदिती कनौजिया, खुशी गुप्ता, श्रेया पाण्डे, प्रिया गुप्ता, मान्या सिन्हा, रीना ठाकुर, खुशी दुबे अंजली यादव, प्रीति गुप्ता, इंदरप्रीत कौर, माधुरी सिंह, तृप्ति मिश्रा, रागिनी यादव, शिवानी सोनी का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन खुशी दुबे एवं मान्या सिन्हा के द्वारा किया गया एवं आशी अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news