महासमुन्द

करणीकृपा के खिलाफ सत्याग्रही किसान 22 को रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन
20-Jan-2025 3:25 PM
करणीकृपा के खिलाफ सत्याग्रही किसान 22 को रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सात्यग्रही किसानों ने कल एक वार्ता में प्रेस क्लब महासमुंद में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सैकड़ों किसान खैरझिटी में स्थापित संयंत्र के विरूद्ध विगत 3 वर्षों से गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। 8 अगस्त को उच्च न्यायालय द्वारा किसानों के आंदोलन को जायज ठहराया गया था।

किसानों ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में भी आंदोलन के उद्देश्यों व सत्याग्रही किसानों की मांगों से सीएम को अवगत कराया था। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश भी दिए थे। लेकिन उसकी जानकारी किसानों को आज तक नहीं मिली। 

किसानों ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा किसानों के आंदोलन व मांगों को लेकर क्या कार्रवाई की जानकारी लेने तथा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 24 जनवरी को लोहिया चौक महासमुंद में सत्याग्रही किसान एकत्र होंगे। जहां राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तथा किसान सत्याग्रह पर प्रकाशित बुक सौंपेंगे। 

उक्त रैली दोपहर 12.30 बजे नारेबाजी करते हुए निकाली जाएगी। जिसका नेतृत्व जीपी चंद्राकर, अनिल दुबे, जागेश्वर प्रसाद, नंद किशोर साहू, छन्नू साहू, वेगेंद्र सोनबेर, दशरथ सिन्हा, डेविड, उदय चंद्राकर, राधा बाई ननकुनिया आदि करेंगे। रैली में छात्र नेता सहित क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news