महासमुंद, 20 जनवरी। महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र में कल एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम शिवा यादव साकिन कसीबाहरा झलप बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब यहां के बच्चे बरेकेल हाईस्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दरम्यिान बच्चों की नजर स्कूल के समीप लाश पर पड़ी। इसके बाद यहां गांव वाले एकत्र हो गए और इसकी सूचना पटेवा पुलिस को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्कावयड, फोरेसिंक टीम, साइबर सेल के साथ पहुंची। पुलिस इस मर्डर कांड की गहनता से जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है धारदार हथियार से गला रेतने के अलावा सिर पर गहरे चोट के निशान बने हुए हैं। जिस जगह पर युवक की लाश मिली है, वहां खून के निशान बहुत है।
परिजनों के मुताबिक युवक घर से दो दिन से लापता था। घटना स्थल पर युवक का मोबाइल और मोटर साइकिल भी नहीं है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।