धमतरी

डोंगरडूला में सुने मोदी जी के मन की बात
20-Jan-2025 2:53 PM
डोंगरडूला में सुने मोदी जी के मन की बात

नगरी, 20 जनवरी। नगरी सिहावा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोंगरडूला में सुना मन की बात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के मन की बात की 118वीं कड़ी बूथ क्रमांक 140, 141 डोंगरडूला में बूथ अध्यक्ष पेमंत साहू एवं लच्छूराम नेताम की अगुवाई में राजेन्द्र साहू के निवास पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष- जनपद नगरी, महेन्द्र नेताम जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा जिला धमतरी ने बूथ के सदस्यों के साथ सुना। महेन्द्र नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सबसे पहले संविधान सभा से जुड़े महापुरुषों को नमन किया। महाकुंभ की वैश्विक लोकप्रियता पर गर्व करते हुए कहा कुंभ में अमीर गरीब एक हो जाते हैं। स्पेस सेक्टर स्पेस डाकिंग की उपलब्धि हासिल करने वाला भारत चौथा देश है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नये टाइगर रिजर्व गुरू घासीदास तोमर पिंगला का जिक्र करते हुए बधाई दी।  आईआईटी मद्रास के छात्रों का सराहनीय योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि बिना पानी के कांक्रीट निर्माण पर छात्रों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news