‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,19 जनवरी। नगरीय चुनाव के करीब आते ही वार्ड पार्षद के लिए अपनी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में दावेदारी करते नजर आ रहे हैं। रविवार को भाजपा नगरीय चुनाव को लेकर मंडल स्तरीय अहम बैठक राजपुर के शिशु मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष पद हेतु संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 07 की कांग्रेस पार्षद अनीता कश्यप ने कांग्रेस का दामन छोडक़र भाजपा में प्रवेश लिया है।
नगरीय चुनाव को लेकर रविवार को राजपुर के शिशु मंदिर प्रांगण में भाजपा की बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 07 से कांग्रेस के पार्षद रही अनीता कश्यप एवं उनके पति अशोक कश्यप ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा एवं नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी राम लखन पैकरा, जिला महामंत्री संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने अनीता कश्यप एवं उनके पति अशोक कश्यप को फूलमाला एवं भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।