सूरजपुर

नगरीय चुनाव पर गहमा-गहमी तेज, उम्मीदवारों ने की दावेदारी
19-Jan-2025 11:22 PM
नगरीय चुनाव पर गहमा-गहमी तेज, उम्मीदवारों ने की दावेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 19 जनवरी। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब नगरीय चुनाव को लेकर गहमा गहमी काफी तेज हो गई है। नगरीय चुनाव में संभावित उम्मीदवारों चयन को लेकर भाजपा द्वारा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा एवं चुनाव प्रभारी रामलखन पैकरा की उपस्थिति में नगर के शिशु मंदिर में बड़ी बैठक आयोजित की गई।

 मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब यह कयास लगाये जा रहे है कि 20 जनवरी तक चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा कर सकती है। नगरीय चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा ने राजपुर के शिशुमन्दिर में बड़ी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वार्ड पार्षदों के उमीदवारों को लेकर रायशुमारी की गई। बैठक के दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि जिस तरह से आप विधानसभा में एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा को जीत दिलाए हैं,  उसी तरह नागरीय चुनाव में एकजुट होकर सभी वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी सहित अध्यक्ष को जीताना है।

बैठक में नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों से आये लोगों से अपने अपने वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नाम सुझाने का प्रस्ताव दिया गया,जिसके बाद वहाँ उपस्थित लोगों ने चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों के लिए दो से तीन उम्मीदवारों ने अभी अपनी अपनी दावेदारी पेश की है,वहीँ अध्यक्ष पद के लिए सात लोगो ने अपनी दावेदारी पेश की है।

इस दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,नागरीय निकाय चुनाव प्रभारी रामलखन पैकरा, भाजपा महामंत्री संजय सिंह,गौरी अग्रवाल,शिवनाथ यादव,प्रवीण अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, महामंत्री संतोष तिवारी,अनिल तिवारी,धारम सिंह,मनोज बंसल संतोष पाण्डे प्रदीप जायसवाल अनिल दुबे राजेन्द्र सिंह कैलाश अग्रवाल संजय सोनी सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

उम्मीदवारों के चयन के लिए पर्यवेक्षक व समिति गठित

भाजपा नगरीय चुनाव में भाजपा वार्ड पार्षद हेतु जिताऊ प्रत्याशी को लेकर भी बेहद गंभीर है। भाजपा ने वार्ड पार्षदों के चयन भी आपसी समझौते के तहत जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देने की तलाश में है, इसलिए भाजपा ने प्रत्येक वार्डों के लिए पर्यवेक्षक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक समिति गठित की है जो वार्डों में सर्वे कर जिताऊ प्रत्याशी के नाम तलाशेंगे।

गठित चयन समिति वार्डों में अपना सर्वे कर दो दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौपेंगे, जिसके बाद आगामी 25 जनवरी तक भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news