बालोद

सशक्त एप से मिली चोरी की बाइक
19-Jan-2025 7:22 PM
सशक्त एप से मिली चोरी की बाइक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 19 जनवरी। सशक्त एप के माध्यम से राजहरा में चोरी की मोटर सायकल मिली है। रेल्वे स्टेशन राजहरा के पास लावारिस खड़ी मोटर सायकल को सशक्त एप के माध्यम सर्च किया गया। 

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग द्वारा संचालित सशक्त ऐप के माध्यम से पुलिस को लावारिस खड़ी वाहन के संबंध जानकारी मिल रही  है।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सघन पेट्रोलिंग के दौरान  राजहरा के बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन के वाहन पार्किंग में खड़ी वाहनों की चेकिंग की गई।

  चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन राजहरा के पार्किंग स्थल पर विगत 6 माह से लावारिस हालत में खड़ी मोटर सायकल सुपर स्पेंडर जिसके पीछे नंबर प्लेट में सीजी 07 यू 3859 लिखा हुआ था जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। उक्त नंबर को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया। जिस पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली, किन्तु उक्त मोटर सायकल के चेचिस नंबर को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया तो उक्त मोटर सायकल का पंजीकरण क्रमांक सीजी 24 एफ 0614 होना पाया गया ।

उक्त मोटर सायकल के चोरी की रिपोर्ट थाना नेवई जिला दुर्ग के अपराध क्र. 193/2024 दिनांक 17-06-2024 को पंजीबद्ध होना पाया गया । उक्त वाहन का स्वामी भूपत कुमार साहू निवासी दुर्ग होना पाया गया है । विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news