‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं होने, सरकार के घोषणानुरूप धान के प्रति क्विंटल 3100 की राशि एकमुश्त न दिए जाने तथा बिजली बिल में हुई वृद्धि को लेकर कल शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से समाज के हर वर्ग को छलने का काम सरकार कर रही है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए जिस तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है इससे भाजपा का पिछड़ा वर्ग की प्रति सोच स्पष्ट हो गया है कि भाजपा केवल वोट हासिल करने के लिए ही इस वर्ग के कल्याण की बात करती है जब प्रतिनिधित्व देने की बात आती है तो पिछड़ा वर्ग के साथ छलावा करने से बाज नहीं आती। किसानो को धान खरीदी मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,सरकार धान का केवल 2320 रुपए ही प्रदान कर रही है जबकि सरकार को 3100 एकमुस्त दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब अवैध रेत खनन, गली-गली में अवैध शराब की बिक्री की जा रही। सरकार शहर वासियों को मीठा पानी प्रदान करने में असफल हो गई है। प्रदर्शन में हरीश साहू, प्रांजल तिवारी, राम ठाकुर, रानी सेन , रेहाना रवानी, जया साहू, धरम वर्मा, राजू साहू, घनश्याम देवांगन,मोहित वर्मा,रेवेंद्र देवांगन, शंकर चौहान,जयगंगा सागर सोनी, सिद्धांत दीवान समेत. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।