बेमेतरा

तोडफ़ोड़ से प्रभावित कुरा के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सीएम के दरबार
19-Jan-2025 4:10 PM
तोडफ़ोड़ से प्रभावित कुरा के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सीएम के दरबार

अतिक्रमण के नाम पर तोडफ़ोड़ का किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा,19 जनवरी।
ग्राम कुरा में प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य भवनों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई तोडफ़ोड़ को लेकर आहत ग्रामीण शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडे, जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी सहित कांग्रेसी नेताओं की अगुवाई में पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल के दरबार पहुंचकर फरियाद किए। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रभावितों का बयान सार्वजनिक करते हुए सरकार को घेरा और पूछा कि प्रधामंत्री आवास योजना केवल विज्ञापन तक ही लोकप्रिय है बाकी क्या है कुरा की जनता बोल रही है। कुरा से गए लोगों ने पूर्व मुयमंत्री को नांदघाट आने का न्योता भी दिया है।  शुक्रवार को तीन लोगों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वकील शैलेन्द्र कुमार बाजपेई ने बताया कि सीताराम, प्रेम सिंह एवं खेमसिंह की याचिका पर कोर्ट ने पंचायत को सुनवाई का अवसर देने को कहा है। बाजपेई ने बताया कि कुरा में जो कुछ किया गया इस मामले में वे शीघ्र ही जिला प्रशासन के खिलाफ पृथक से याचिका दायर करेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news