महासमुन्द

राज्य को मिली सवा 3 लाख अतिरिक्त आवासों की मंजूरी पर विधायक सिन्हा ने जताया आभार
19-Jan-2025 3:20 PM
राज्य को मिली सवा 3 लाख अतिरिक्त आवासों की मंजूरी पर विधायक सिन्हा ने जताया आभार

महासमुंद,19 जनवरी। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त आवासों की मंजूरी दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को तीन लाख तीन हजार 384 अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृति की जानकारी दी है।

महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। गरीबों के पास भी अपना पक्का मकान हो इसके लिए यह योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए अंतिम आवास प्लस 2018 सर्वेक्षण सूची से 3 लाख 03 हजार 384 घरों का अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी के लिए आवास की भारत सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य को 2024 में अब 11 लाख 65 हजार 315 घरों का समग्र लक्ष्य आवंटित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news