‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जनवरी। निषाद समाज सिहावा क्षेत्र के तत्वावधान में भक्त गुहा निषाद जयंती का भव्य आयोजन क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विधायक महोदया ने अपने संबोधन में भक्त गुहा निषाद के जीवन और उनके द्वारा समाज में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भक्त गुहा निषाद ने समाज में समानता, सेवा और समर्पण का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू निषाद, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ़ ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, श्रवण मरकाम, विकल गुप्ता, प्रेमलता नागवंशी, अजोर सिंह निषाद और अन्य प्रमुख समाजसेवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अध्यक्ष नेहरू निषाद ने समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की। डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भक्त गुहा निषाद का जीवन हमें त्याग, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।