‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 अंतर्गत अपने गृह ग्राम बोड़तरा में लाखों रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कविता कुमलेश देवांगन ने ग्राम के सभी सामाजिक प्रमुख की उपस्थिति में किया, जिसमें महिला प्रतीक्षालय मावली मन्दिर के पास, गौरा गौरी चौक में रंगमंच, सी सी रोड, स्कूल के पास सी सी नाली, कन्हार तालाब सी सी नाली,4 बोरवेल्स एवं सिंटेक्स पानी टंकी का लोकार्पण एवं सी सी नाली, स्कूल चौक का रंगमंच का भूमिपूजन शामिल है।
जिला सदस्य कविता कुमलेश देवांगन एवं इंजीनियर के के देवांगन द्वारा गांव के सभी सामाजिक प्रमुख एवं युवा साथियों का साल श्रीफल एवं गमछा से सम्मान किया गया, ग्राम वासियों ने गांव में किए विकास कार्यों को लेकर जिला सदस्य एवं देवांगन जी का आभार जताया। इस अवसर पर के के देवांगन ने कहा कि गांव की सेवा करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं आप सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमको मिलता रहे। इस अवसर पर गांव के प्रमुख जन उपसरपंच उमाकांत आड़ील, चैनसिंह ध्रुव,खूबी राम ध्रुव, आशकुमार अनंत, लखन साहू, गोवर्धन साहू, जोहन निर्मलकर, वाशु निर्मलकर, फिरनता देवांगन, बंशी देवांगन, श्रीराम यादव, संतोष यादव, निर्मल नायक, रामकली ध्रुव, ललिता देवांगन, बिंदेश्वरी नायक मुकेश ध्रुव, रोहित ध्रुव, छन्नू सेन सहित गांव के पंच गण, युवा साथी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।