धमतरी

गंगरेल पर्यटन स्थल पर प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित
18-Jan-2025 9:24 PM
गंगरेल पर्यटन स्थल पर प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 जनवरी। रविशंकर जलाशय गंगरेल पर्यटन स्थल में एकल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने कहा है। उन्होंने कहा कि पेपर बैग व दोना-पत्तल का उपयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखा जाए। कलेक्टर गांधी 16 जनवरी को रविशंकर जलाशय परियोजना गंगरेल में पर्यटन समिति की बैठक में उक्त बातें कहीं।

16 जनवरी को पं. रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई थी। कलेक्टर ने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैम्प, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती माता मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, झूलों, गार्डन की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता आदि को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news