दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के गीदम थाना अंतर्गत प्रार्थी पवन शर्मा द्वारा गीदम थाने में आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आरोपी नंदकिशोर मंडावी द्वारा उसके घर में घुसकर उसके परिवार पर बुधवार को हत्या की नीयत से हमले किए गए। हमले में उसकी पत्नी और पुत्री घायल हुए। हमला धारदार हथियार से किया गया था। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की गई। थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई।